Trending Nowशहर एवं राज्य

अरूण साव बोले- ‘विकास के कारण रद्द हैं ट्रेनें’, 60 हजार करोड़ के काम करा रही रेलवे; इसलिए यात्रियों को असुविधा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव गुरुवार को अपने 2 दिवसीय दौरे पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंचे। अरुण साव ने कहा कि भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने SECR की 3 दर्जन से अधिक ट्रेनों के रद्द होने को लेकर कहा कि वे जल्द ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करेंगे। अरुण साव ने कहा कि वास्तव में रेलवे 60 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य करा रही है, इसकी वजह से यात्रियों को असुविधा हो रही है, लेकिन जल्द ही इसका समाधान निकल आएगा।

आज जिले में पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले कारीआम के गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस जोड़ो यात्रा चलाने की जरूरत है, क्योंकि उनकी पार्टी को छोड़कर लगातार लोग जा रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य की भूपेश सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल बिगड़ गया है। लगातार चाकूबाजी और आपराधिक वारदातें हो रही हैं।

वहीं शराब बंदी का वादा कर सत्ता में आई भूपेश सरकार अब शराब की नदियां बहा रही है। इन्होंने स्कूल-कॉलेज के पास की जगहों को भी नहीं छोड़ा है, जिसके कारण लोग परेशान हैं। कवासी लखमा के बयानों को लेकर अरुण साव ने कहा कि वे कुछ भी बोलते हैं और उनके बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता, फिर भी उन्हें कुछ भी मर्यादा में ही बोलना चाहिए।

अरुण साव ने कहा कि बीजेपी एक संतुलित और ऊर्जावान लोगों की टीम है और हम 2023 में प्रदेश में सरकार बनाएंगे। उन्होंने गोवा में कांग्रेस विधायकों के भाजपा प्रवेश पर कहा कि हम मजबूत और सशक्त विपक्ष चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रही है, तो हम इसमें क्या कर सकते हैं। अरुण साव का दौरा 15 सितंबर से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शुरू हुआ है, वे 16 सितंबर को बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मनेंद्रगढ़ जिले के लिए रवाना हो जाएंगे।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: