Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : दोबारा छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष चुने गए नरेंद्र तिवारी

BIG NEWS: Narendra Tiwari re-elected as the President of Chhattisgarhi Brahmin Samaj

रायपुर। विप्र भवन प्रबंध समिति के नरेंद्र तिवारी दोबारा अध्यक्ष चुने गए। अधिवक्ता के के शुक्ला, और सुरेंद्र शुक्ला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और संजय दीवान को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन के तत्वाधान में विप्र भवन प्रबंध समिति की बैठक शुक्रवार को विप्र भवन में हुई। छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण समाज के सक्रिय सदस्यों के नाम विप्र भवन प्रबंध समिति के नए कार्यकारिणी के लिए सुझाए गए थे। बैठक में इन नामों पर मुहर लगी।

मौजूदा अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी को सर्वसम्मति से दोबारा अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया। श्री तिवारी के साथ महासचिव रहे संजय दीवान को कोषाध्यक्ष बनाया गया। श्री दीवान की जगह नटराज शर्मा को महासचिव चुना गया। समाज के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र शुक्ला के साथ ही  अधिवक्ता के के शुक्ला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष  का दायित्व सौंपा गया। कार्यकारिणी में कुसुम शर्मा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। कार्यकारिणी के नए सदस्य के रूप में ममता प्रमोद शर्मा, और संजय शर्मा के नाम पर भी मुहर लगी। कार्यकारिणी के बाकी सदस्य यथावत रहेंगे।

बैठक में व्यास नारायण शुक्ला को संरक्षक बनाया गया है। उनके अलावा एलएन तिवारी, अरूण शर्मा, और सच्चिदानंद मिश्रा भी संरक्षक हैं। बैठक में एमएल पांडेय, अविनाश शुक्ला, युवा विंग के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पंकज नयन पांडेय, और महिला विंग की अध्यक्ष विभा तिवारी ने सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने को लेकर सुझाव दिए। योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया। बैठक में कार्यकारिणी के तकरीबन सभी सदस्य मौजूद थे।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: