‘भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस का कायाकल्प होगा, भारतीय राजनीति में यह एक परिवर्तनकारी पल’, सोनिया गांधी ने लिखा लेटर

कन्या कुमारी : कन्याकुमारी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है. राहुल गांधी ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखा दी है. हालांकि अपनी सेहत की वजह से सोनिया गांधी यात्रा में शामिल नहीं हो सकीं. 3570 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी. इस यात्रा के जरिए एक तरफ एकता का संदेश दिया जाएगा तो दूसरी तरफ 2024 के लोकसभा चुनाव की राजनीतिक बिसात भी बिछाई जाएगी.
भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ के मौके पर मौजूद न रहने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खेद जताया. उन्होंने लेटर लिखा- मेडिकल चेकअप होने के कारण मैं ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो पाई, इसके लिए मुझे खेद है.
उन्होंने लिखा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है. मुझे विश्वास है कि हमारे संगठन का कायाकल्प होगा. यह भारतीय राजनीति में एक परिवर्तनकारी क्षण भी है. उन्होंने कहा- मैं हर दिन भारत जोड़ी यात्रा में विचार और भावना से भाग लूंगी. मैं निश्चित रूप से इसे लाइव देखूंगी. तो आइए हम अपने संकल्प में एकजुट और दृढ़ रहें. जय हिन्द…