JHARKHAND POLITICS : सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, BJP विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट
CM Hemant Soren’s government wins trust vote, BJP MLAs walkout from the house
रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन की पक्ष में 48 मत पड़े. इस दौरान BJP विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
झारखंड़ विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया. हेमंत सोरेन के पक्ष में 48 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं आया. इसके बाद स्पीकर ने सरकार द्वारा विश्वास मत साबित करने की घोषणा की. सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.
विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि “विपक्ष ने लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है. भाजपा विधायकों को खरीदने की बात करती है. आज हम सदन में अपनी ताकत दिखाएंगे।”