Trending Nowशहर एवं राज्य

कलेक्टर ने की सुरक्षाकर्मी की ईमानदारी की तारीफ, पैसो से भरा बैग LIC एजेंट को लौटाया

जगदलपुर,। कांकेर जिले के एसबीआई बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मी की ईमानदारी पर लोग गर्व महसूस कर रहे है, वही आमजन इस सुरक्षाकर्मी से मिलकर इस ईमानदारी के लिए बधाई दे रहे है, यही नही सुरक्षाकर्मी के इस ईमानदारी को देखते हुए कांकेर कलेक्टर ने ट्विट करते हुए उनके इस ईमानदारी के लिए बधाई भी दिया है। बताया जा रहा है कि कांकेर जिले के पखांजुर में एसबीआई शाखा पखांजुर में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी समर पांडे को बाहर एक बैग दिखाई दिया, जहां उस बैग के अंदर 2 लाख रुपये थे, किसी LIC कार्यकर्ता द्वारा अपना काम करने के बाद हड़बड़ी में पैसों से भरा बैंक बाहर टेबल में भूलकर चले गए। गार्ड ने पैसो से भरी बैग देख कर अपने पास सुरक्षित रखा, जिसने पैसो से भरा बैग भूल कर चला गया था, उसे कुछ देर के बाद याद आया कि उसने बैग को बैंक में ही छोड़ दिया है, पैसे गुमने और होने वाले नुकसान को देखते हुए एलआईसी एजेंट वापस बैंक आ पहुँचा, जहां वापस आने पर ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी समर पांडेय ने उन्हें पैसो से भरा बैग ईमानदारी के साथ लौटा दिया। समर पांडेय की इस ईमानदारी के चर्चे तेजी से फैला, जिसके बाद लोगों ने उन्हें बधाई देने के लिए तांता लग गया, इस ईमानदारी की चर्चा जब कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने सुरक्षा कर्मी की तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि SBI पखांजूर के बाहर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये ग़लती से छूट गए थे। 3 घंटे बाद जब वह वापस बैंक पहुँचे तो जि़म्मेदारी से गार्ड का कर्तव्य निभा रहे- श्री समर पांडे द्वारा पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी गई। पूरे जि़ले को श्री पांडे की कर्तव्यपरायणता पर गर्व है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: