Trending Nowशहर एवं राज्य

हादसा: कीचड़ में पहिया धंसने पर चावल भरा ट्रक पलटा

कवर्धा। कीचड़ में पहिया धंसने पर पीडीएस का चावल लेकर जा रहा एक ट्रक पलट गया। गनीमत है कि आसपास कोई नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। छीरपानी कॉलोनी में बीएसएनएल ऑफिस के सामने हादसा हुआ है l दरअसल, बीएसएनएल ऑफिस के सामने नए वाटर फिल्टर प्लांट के लिए बिछाई गई मेन पाइप लाइन फूट गई है। फूटे पाइप को सुधारने गड्‌ढा खोदा गया था, जिसे बेतरतीब मिट्‌टी से ढंक दिया गया है। क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण रोड किनारे कीचड़ हो गया है, जिसमें पहिया पड़ने से चावल से भरा ट्रक पलट गया।

Share This: