
पटना. नीतीश कुमार ने आज रिकॉर्ड आठवीं बार तोड़ी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ ली । जद (यू) और भाजपा के बीच हफ्तों तक चले तनाव के बाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन सरकार से नाता तोड़ लिया और राजद, कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ हाथ मिला लिया। 71 वर्षीय जद (यू) नेता ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया और महागठबंधन के प्रमुख के रूप में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस बीच निराश भाजपा आज से शुरू हो रही नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रही है।