Trending Nowशहर एवं राज्य

ZOONOTIC LANGYA : चीन में मिला एक नया वायरस, अब तक 35 लोग संक्रमित

ZOONOTIC LANGYA: A new virus found in China, so far 35 people infected

इंटरनेशनल डेस्क। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ था कि चीन में एक और नया वायरस मिला है. ताइवान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के मुताबिक, चीन में Zoonotic Langya वायरस मिला है. इससे करीब 35 लोग भी संक्रमित मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ताइवान इस वायरस की पहचान और संक्रमण को मॉनिटर करने के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग मेथड शुरू करेगा.

लैंग्या हेनिपावायरस चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में पाया गया है. ताइपे टाइम्स के मुताबिक, यह जानवरों से इंसानों में फैल सकता है.

ताइवान के सीडीसी के उप महानिदेशक चुआंग जेन-हिसियांग ने रविवार को बताया कि स्टडी में सामने आया है कि वायरस में ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसमिशन नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि सीडीसी अभी यह नहीं कह सकता है कि यह वायरस इंसान से इंसान में नहीं फैल सकता. उन्होंने वायरस के बारे में और जानकारी आने तक सतर्कता वरतने के लिए कहा है.

उन्होंने घरेलू जानवरों पर हुए सर्वे की जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक जांच की गईं बकरियों में 2% और कुत्तों में 5% केस मिले हैं. उन्होंने बताया कि 25 जंगली जानवरों की प्रजातियों पर हुए परीक्षण के नतीजे बताते हैं कि छछूंदर (चूहे जैसा दिखने वाला एक छोटा कीटभक्षी स्तनपायी) लैंग्या हेनिपावायरस फैलाने का प्रमुख कारण हो सकता है.

इतना ही नहीं न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में गुरुवार को छपी “ए जूनोटिक हेनिपावायरस इन फेब्राइल पेशेंट्स इन चाइना” रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में नए हेनिपावायरस की पहचान की गई है, जो इंसानों में बुखार संबंधी बीमारी की वजह है.

जांच में पता चला है कि चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में Langya henipavirus से संक्रमित 35 मरीज मिले हैं. चुआंग ने कहा कि चीन में 35 रोगियों का एक-दूसरे के साथ कोई संपर्क नहीं मिला है. न ही इन मरीजों के परिवारों और करीबियों में कोई संक्रमित मिला है.

35 में से 26 मरीजों में बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण मिले हैं. मरीजों में श्वेत रक्त कोशिकाओं में भी कमी देखी गई. इतना ही नहीं मरीजों में कम प्लेटलेट, लीवर फेलियर और किडनी फेलियर जैसे लक्षण भी मिले हैं.

Share This: