BIG BREAKING : शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, शिक्षा घोटाले की जांच की आंच अब मंत्रियों तक …
Education Minister Partha Chatterjee arrested, the heat of investigation of education scam is now up to the ministers.
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले की जांच अब मंत्रियों तक पहुंच गई है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के घर शुक्रवार से ED की टीम जांच कर रही थी। अब पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि सुबह के वक्त पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया है। इसके बाद दो डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
जानकारी के मुताबिक पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा है। पार्थ को कोलकाता में CGO कॉम्प्लेक्स ले जाया जाएगा। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ED का छापा पड़ा था। उनके घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया गया था। कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ के घर देर रात भी एक टीम पहुंची थी।