Trending Nowशहर एवं राज्य

CORONAVIRUS IN INDIA : देश में कोरोना 45 लोगों ने तोड़ा दम, नहीं थम रहा संक्रमितों का आंकड़ा, जानिए ताजा अपडेट

45 people have died of corona in the country, the number of infected people is not stopping, know the latest updates

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं। रोजानातौर पर कोरोना वायरस के मामले 12 हजार के पार बने हुए हैं। बीते कई दिनों में किसी दिन आंकड़ा 13 हज़ार के पार रहा, किसी दिन 16 हजार तो किसी दिन 18 हजार। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16 हजार 906 मामले दर्ज हुए हैं, जो कल के मुकाबले अधिक है। वहीं इस दौरान 45 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते दिन 15 हजार 447 मरीज कोरोना से ठीक हैं। वहीं अब देश में कल के आंकड़े के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लााख 32 हजार 457 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण की दैनिक दर 3.68 प्रतिशत है और साप्ताहिक दर 4.26 प्रतिशत।

महामारी से पीड़ित होकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,11,874 हो गई है जबकि इससे मरने वालों की दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 199.12 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। पिछले एक दिन में कोविड से होने वाली 45 मौत में से 17 केरल, 13 महाराष्ट्र, पांच पश्चिम बंगाल, दो-दो गुजरात तथा बिहार में हुईं जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज की मौत हुई।

देश में महामारी से अब तक 5,25,519 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र से 1,47,991, केरल से 70,170, कर्नाटक से 40,125, तमिलनाडु से 38,028, दिल्ली से 26,285, उत्तर प्रदेश से 23,548 और पश्चिम बंगाल से 21,251 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Share This: