CG BREAKING : 4 विभागों ने कोल माफियाओं के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई, छत्तीसगढ़ सरकार का एक्शन

4 departments took swift action against coal mafia, action of Chhattisgarh government
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार का कोल माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 4 विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने राज्य भर में छापा मारा है. माफियाओं की लगातार शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों का दल कोल वाशरी, कोल डिपो पर अचानक पहुंचकर छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही.
बता दें कि खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम पर्यावरण विभाग, जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गतौरा और हिंडाडीह स्थित हिन्द एनर्जी, हिन्द मल्टी, क्लीन कोल वाशरियों और गतौरी स्थित सत्या पावर कोल वाशरी, फील वाशरी में छापामार कार्रवाई कर जांच कर रही है.
खनिज विभाग ने कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ जिलों में स्थित सभी कोल वाशरी और कोल डिपो की जांच के लिए 10 टीमें गठित की टीम में 50 अधिकारी शामिल हैं.