Trending Nowदेश दुनिया

Maharashtra Political Crisis : उद्धव के बाद एकनाथ शिंदे का आह्वान, प्रिय शिवसैनिकों, अच्छी तरह से समझें ..

Eknath Shinde’s call after Uddhav, dear Shiv Sainiks, understand well ..

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीतिक में सियासी उठा-पटक के बीच बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिकों का आह्वान किया है। उद्धव ठाकरे के बाद शिवसैनिकों के सामने इमोशनल कार्ड खेलते हुए एकनाथ शिंदे ने महा विकास अघाड़ी सरकार को शिवसेना के उसूलों के खिलाफ बताया है। कुछ देर पहले किए ट्वीट में एकनाथ शिंदे लिखते हैं, प्रिय शिवसैनिकों, अच्छी तरह से समझें, एमवीए के खेल को पहचानो…!

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और खुद को बालासाहेब की शिवसेना का सिपाही कहने वाले एकनाथ शिंदे के बीच अब सिर्फ महाराष्ट्र की सत्ता नहीं पार्टी किसकी होगी, की भी लड़ाई शुरू हो गई है। एकनाथ शिंदे पहले से ही कहते रहे हैं कि वो सच्चे शिवसैनिक हैं, न कि उद्धव जिन्होंने हमेशा चिरप्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस और एनसीपी के साथ हाथ मिलाकर सत्ता हासिल की। एकनाथ शिंदे इससे पहले अपने गुट को नई पार्टी के रूप में शिवसेना बालासाहेब नाम दे चुके हैं। जिसके खिलाफ शिवसेना ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है।

शिवसैनिकों को इमोशनल मैसेज

मुंबई में उद्धव ठाकरे की शिवसैनिकों को एकजुट करने के बीच शिंदे ने भी शिवसैनिकों को अपना समर्थन देने की अपील की है। अपने ट्वीट में वो लिखते हैं, “प्रिय शिवसैनिकों, अच्छी तरह से समझें, एम.वी.ए. के खेल को पहचानो..! मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को एमवीए जैसे अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के लिए समर्पित है….”

उद्धव भी कर चुके हैं अपील

इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शिवसैनिकों से इमोशनल अपील कर चुके हैं। पहले फेसबुक पर लाइव आकर और फिर लगातार कार्यकर्ताओं और शिवसेना नेताओं के साथ बैठक में वे लगातार शिंदे गुट पर पैसे के दम पर शिवसेना को धोखा देने का आरोप लगा चुके हैं। उद्धव कह चुके हैं कि अगर किसी शिवसैनिक को उनसे समस्या है तो वो सीएम और शिवसेना प्रमुख की कुर्सी भी छोड़ने को तैयार हैं।

Share This: