Trending Nowदेश दुनिया

Maharashtra Politics LIVE : शिंदे के 16 बागियों को डिप्टी स्पीकर ने जारी किया नोटिस, सोमवार तक मांगा जवाब

 

16 Shinde rebels issued notice by deputy speaker, sought reply by Monday

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में हुई ऐतिहासिक बगावत पर नेताओं की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया के आसार हैं। एक ओर जहां आज शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। वहीं, एकनाथ शिंदे और दो निर्दलीय विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिरवाल पर उद्धव कैंप का पक्ष लेने के आरोप लगाए गए हैं और उन्हें हटाए जाने की मांग उठी है।

बागियों को डिप्टी स्पीकर ने जारी किया नोटिस –

डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है। इनमें एकनाथ शिंदे का नाम भी शामिल है। उन्हें सोमवार यानि 27 जून शाम साढ़े 5 बजे तक का वक्त दिया है। बता दें कि शिवसेना ने 16 बागियों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी.

चुनाव आयोग जाएगी शिवसेना –

शिवसेना ने चुनाव आयोग जाने का फैसला लिया है। जिसमें वो बालासाहब के नाम इस्तेमाल न करने की अपील करेंगे। बता दें कि शिंदे गुट ने अपनी नई पार्टी की घोषणा करते हुए उसका नाम शिवसेना बालासाहब रखा है।

Share This: