Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ के कार्डियोलॉजिस्ट का वार्षिक कॉन्फ्रेंस 25 व 26 को…जटिल बीमारियों व प्रदेश में कार्डियोलॉजी के इतिहास पर करेंगे चर्चा

कार्डियोलॉजी के नवीनतम इलाज एवं जटिल बीमारियों व प्रदेश में कार्डियोलॉजी के इतिहास पर करेंगे चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की वार्षिक कॉन्फ्रेंस 25 और 26 जून को होटल सयाजी रायपुर में आयोजित की गई है। यह कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर जावेद अली खान सेक्रेटरी, डॉ. स्मित श्रीवास्तव साइंटिफिक कमिटी चेयरमैन डॉक्टर आलोक राय व ट्रेजर आर डॉक्टर फिरोज़ मेमन द्वारा आयोजित की जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ सहित देश लगभग 100 कार्डियोलॉजिस्ट और 300 फिजिशियंस शामिल होंगे।
कार्डियोलॉजिस्ट की राष्ट्रीय एसोसिएशन कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर पार्था एस बनर्जी, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर पीपी मोहनन एवं अग्रिम अध्यक्ष डॉक्टर विजय बंग भी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
इस वर्ष छत्तीसगढ़ कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया डॉ क्रांति कुमार श्रीवास्तव ओरेशन अवॉर्ड डॉ विजय बंग को प्रदान कर इसकी शुरुआत की जा रही है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष वार्षिक कांफ्रेंस में कार्डियोलॉजी में देश के अति विशिष्ट सेवा देने वाले कार्डियोलॉजिस्ट को दिया जाएगा। साथ ही दिल्ली के वरिष्ठ इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट डॉक्टर टीएस क्लेर द्वारा हृदय की विद्युतीय अनियमितता के उपचार में नवीन प्रक्रिया, गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल के प्रोफेसर डॉ विजय त्रेहान द्वारा एंजोप्लास्टी के दौरान उत्पन्न जटिलताओं का समाधान, पीजीआई चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ राजेश विजयवर्गीय द्वारा हृदय के अलावा अन्य नसों की एंजोप्लास्टी के गुर सिखाए जाएंगे।
हैदराबाद के डॉक्टर बीकेएस शास्त्री द्वारा फेफड़ों जनित पलमोनरी हाइपरटेंशन एवं डॉक्टर राजीव मेमन द्वारा हृदय की नसों की फोटोग्राफी के बारे में आधुनिक पद्धतियों के बारे में बताया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में शरीक होने पर प्रदेश के डॉक्टरों को एमसीआई द्वारा अंक भी दिए जाएंगे. इस कॉन्फ्रेंस में बिना सर्जरी के हृदय के वाल्व को बदलने की नवीनतम पद्धति पर वाद विवाद चर्चा का आयोजन किया गया है। पूरे देश के चुनिंदा 17 कार्डियोलॉजिस्ट और प्रदेश के 20 कार्डियोलॉजी में दक्ष व्याख्याताओं का व्याख्यान 2 दिन की कॉन्फ्रेंस में पर आयोजित किया गया है ।
प्रदेश के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर आशीष मल्होत्रा डॉक्टर दिलीप रत्नानी डॉक्टर जावेद अली खान डॉक्टर सूर्यवंशी द्वारा विभिन्न ह्रदय रोगों पर प्रदेश में हो रही प्रगति से सम्मिलित चिकित्सकों को परिचित कराएंगे। साथ ही मेडिकल कॉलेज रायपुर विभाग अध्यक्ष डॉक्टर डीपी लाकड़ा, प्रदेश के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आलोक राय, डॉ प्रवीण कॉलविट, डॉक्टर कल्याण सेन गुप्ता द्वारा कार्डियोलॉजी की आधारभूत सिद्धांतों पर प्रदेश के चिकित्सकों को जानकारी देंगे. डॉक्टर प्रणय जैन अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी की लेटेस्ट रिसर्च पर और प्रोफेसर डॉ स्मित श्रीवास्तव युवाओं में हृदयाघात से बढ़ती मृत्यु पर प्रकाश डालेंगे ।

Share This: