आरक्षण और जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग, OBC वर्ग ने राज्यपाल के नाम पर सौंपा ज्ञापन
रायगढ़. जिला मुख्यालय में आज दोपहर करीब तीन बजे के आसपास अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों ने ओबीसी महासभा के बैनर तले जनसंख्या के आधार पर जनगणना और अनुसूचित जनजाति की तरह आरक्षण की मांग को लेकर बकायदा रैली निकाली।
रैली में शामिल लोग कलेक्ट्रेट तक पहुंचे. यहां आकर उन्होंने राज्यपाल के नाम अपनी मांगों का एक लिखित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मागों के विषय में बताया। उनका कहना है कि देश में ओबीसी वर्ग की जनसंख्या सबसे अधिक लगभग 75 फीसदी है। उनके वर्ग के लोगों के मतदान से ही देश प्रदेश में सरकारें बनती रही है। इसके बावजूद पिछड़ा वर्ग के लोग सबसे अधिक शोषित है। उन्हे न तो आरक्षण का लाभ मिलता है, न ही आरक्षित वर्ग की तरह शासन की योजनाओं का लाभ मिल पाता है।
इस वजह से पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़े गरीब और जरूरत मंद परिवार के लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है। हमारे बच्चो का भविष्य उच्च शिक्षा और नौकरी में आरक्षण न मिल पाने की वजह से खराब हो रहा है। ऐसे में अगर हमारी मांग पर सरकार गंभीरता से विचार नही करती है और हमें अनुसूचित जनजाति की तरह आरक्षण का लाभ देने से वंचित रखती है तो हम आगे चल कर हम न केवल उग्र आंदोलन करेंगे बल्कि देश भर में प्रदर्शन की तैयारी भी करेंगे।।