Trending Nowदेश दुनियामनोरंजन

SSR 2ND DEATH ANNIVERSARY : रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत रोमेंटिक तस्वीर, लोगों का आया ऐसा रिएक्शन

Riya Chakraborty shared a romantic picture of Sushant Singh Rajput, people reacted like this

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए तमाम फैंस उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस और सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी इंस्टाग्राम के जरिए सुशांत को याद करते हुए कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं.

रिया चक्रवर्ती ने किया ये पोस्ट –

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ पुरानी यादें शेयर करते हुए लिखा, “हर दिन तुम्हें याद करती हूं…” इसके साथ ही रिया ने दिल वाला इमोजी भी बनाया है. रिया चक्रवर्ती का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया है. सामने आई इन तस्वीरों में रिया और सुशांत पूरी तरह से एक दूसरे में खोए और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

सुशांत की मासूम मुस्कुराहट –

पहली तस्वीर में रिया सुशांत के पीछे बैठी क्यूट पोज दे रही हैं तो वहीं सुशांत के चेहरे की मासूम सी मुस्कुराट से किसी की भी नजरें हटने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सुशांत अपने कान के पीछे प्यारा सा फूल लगाए किसी बच्चे की तरह पोज दे रहे हैं और उनके पास बैठीं रिया उनकी इस हरकत को निहार रही हैं. दोनों खुले मैदान में इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं.

रिया सुशांत की अनसीन रोमांटिक तस्वीरें –

वहीं इनकी तीसरी तस्वीर की बात करें तो ये बेहद खास है. इस तस्वीर में रिया, सुशांत को किस करती नजर आ रही हैं और सुशांत मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रहे हैं. दोनों की इस बॉन्डिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. चौथी और आखिरी तस्वीर में सुशांत रिया को बाहों में थामे हुए हैं और रिया इंद्रधनुष की ओर इशारा कर रही हैं.

सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं लोग –

रिया का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और फैंस को सुशांत की ये अनसीन तस्वीरें एक बार फिर से भावुक कर रही हैं. कमेंट सेक्शन में तमाम सोशल मीडिया यूजर्स सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Share This: