Trending Nowशहर एवं राज्य

महिला शिक्षक ने मारी बैंक मैनेजर को ठोकर, मौत

रायपुर। कार लेकर निकली महिला शिक्षिका ने सोमवार की रात में कॉलोनी क्षेत्र पैदल निकले बैंक मैनेजर तथा गार्ड को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बैंक मैनेजर ने घटनास्थल पर ही दाम तोड़ दिया जबकि घायल गार्ड को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया हैं। घटना के बाद महिला शिक्षिका कार को वहीं छोड़कर फरार हो गई जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है और महिला शिक्षिका की तलाश में जुट गई हैं।
कबीर नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मोहबाबाजार स्थित चित्रकूट परिसर की है जहां सोमवार की रात 9 से 10 बजे के बीच महिला शिक्षिका वंदना उपवंशी ने अपनी तेज रफ्तार कार से मैनेजर मिणाल परगनिया और एक गार्ड को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही मिणाल की मौत हो गई। वहीं गार्ड गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद से महिला शिक्षिका कार को वहीं छोड़कर फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कबीरनगर पुलिस मौके पर पहुंचे और गार्ड को अस्पताल भिजवा जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। पुलिस ने कार को जप्त करने के साथ ही महिला शिक्षिका की तलाश में जुट गई हैं। मृतक मिणाल के बारे में पुलिस ने बताया कि पिछले महीने ही कांकेर से ट्रांसफर के बाद रायपुर आए थे और ग्रामीण बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत थे। मृतक के दो बच्चे हैं जिसमें 3 महीने की एक बच्ची है। वहीं, बेटा महज 4 साल का है। आरोपित वंदना, कबीरनगर के चित्रकूट परिसर ए-ब्लाक में रहती है वहीं मृतक का परिवार उसी परिसर में ए-ब्लॉक में रहता है।

Share This: