AASHRAM-3 : सोनिया के रोल में फिट बैठी ईशा गुप्ता, बॉबी देओल संग दिए इंटीमेट सीन्स, बाबा का आश्रम देख फैंस का ऐसा हाल

Esha Gupta fits in the role of Sonia, gives intimate scenes with Bobby Deol, such is the condition of fans seeing Baba’s ashram
डेस्क। ‘आश्रम 3’ वेब सीरीज ईशा गुप्ता की वजह से ज्यादा चर्चा में छाई हुई है. इसकी वजह एक्ट्रेस का बाबा निराला का रोल निभाने वाले बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन देना है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंटीमेट सीन्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि इन सीन्स को वो किस तरह से शूट करती हैं.
बॉबी देओल संग दिए इंटीमेट सीन्स
ईशा गुप्ता ने कहा- ‘कंफर्टेबल और अनकंफर्टेबल जैसा कुछ भी नहीं है, वो भी तब जब आपने करीब 10 साल इंडस्ट्री में हो चुके हैं. लोगों को लगता है कि इस तरह से इंटीमेट सीन देने में किसी तरह की दिक्कत होती है, लेकिन ऐसा तब तक है जब तक वो आपकी लाइफ में इससे कोई दिक्कत ना हो. हम लोग इसे लेकर बहुत ओपन हैं. मेरे लिए भी इस तरह का सीन देना मुश्किल तब होता, अगर मैं पहली बार इस तरह का शूट कर रही होती. लेकिन जब आप किसी बेहतरीन एक्टर के साथ इस तरह का सीन कर रहे हो तो कोई भी दिक्कत नहीं होती है. इसलिए मुझे लगता है कि ये इंटीमेसी को लेकर नहीं है. ये बस इतना है कि आप इससे खुश हैं या फिर नहीं.’
सोनिया के रोल में नजर आएंगी ईशा गुप्ता –
‘आश्रम 3’ वेब सीरीज में ईशा गुप्ता सोनिया के किरदार में नजर आएंगी. सोनिया बाबा निराला की इमेज बिल्डिंग का काम करेंगी. इस वेब सीरीज के ट्रेलर के बाद से ही फैंस ईशा गुप्ता को इस वेब सीरीज में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ये वेब सीरीज 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गई है.
बॉबी देओल ने किया ये पोस्ट –
‘आश्रम 3’ वेब सीरीज को लेकर बॉबी देओल और ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा- ‘खुल चुके हैं आश्रम के दरवाजे फिर एक बार.’