Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : कांग्रेस के अंदर विश्वसनीयता समाप्त, पूर्व सीएम का बड़ा बयान

Credibility lost inside Congress, former CM’s big statement

रायपुर। हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए राजनीति गरमा गई है। क्रास वोटिंग के डर से वहां के कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाया गया है। अब इस पर भाजपा नेता कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रहे है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हरियाणा के विधायकों को रायपुर लाने पर कहा कि, कांग्रेस के अंदर विश्वसनीयता इतनी समाप्त होती जा रही है कि अपने ही हरियाणा के अपने ही लोगों से डर के भाग रहे है।

सवाल इस बात की है जो राजनीतिक दल जहां के है वो वहां अपनी ही पार्टी से असुरक्षित महसूस कर रहे है तो फिर उस पार्टी का क्या होगा? कांग्रेस में विश्वास आपस में ही समाप्त हो गया है। कांग्रेस संगठन की स्थिति में जो खराब स्थिति आई वो अविश्वास की वजह से ही आई है।

 

Share This: