
TikTok will return to India!, will enter with a new name …
डेस्क। यह खबर हर उस व्यक्ति के लिए बेहद ही खास है जो कि एक समय में TikTok का फैन रहा है. क्योंकि शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok पर बैन लगने के बाद यूजर्स को काफी निराशा हुई थी. हालांकि, इसके बाद कई अन्य शॉर्ट वीडियो ऐप्स ने बाजार में दस्तक दी है और काफी पसंद भी किए जा रहे हैं. लेकिन उनसे TikTok की तुलना गलत होगा. ऐसे में आज हम आपके लिए एक (TikTok Ban) बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. आपको यह जानकर खुशी होगी कि TikTok भारत में फिर से दस्तक देने की तैयारी कर रहा है.
नए नाम से होगी एंट्री
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार TikTok की पेरेंट कंपनी Bytedance भारत में फिर से वापसी करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए कंपनी एक पार्टनरशिप की तलाश में है. जैसे ही कंपनी को नया पार्टनर मिलेगा तो कंपनी TikTok को नए नाम व नए कलेवर के साथ फिर से लॉन्च कर देगी. बता दें कि भारत में साल 2020 में भारत सरकार ने 250 से ज्यादा चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था, जिसमें TikTok और पबजी जैसे लोकप्रिय ऐप शामिल थे.
हालांकि, अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है लेकिन सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार TikTok को अब भारत में वापसी करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. कंपनी ने अपने पुराने कर्मचारियों को भी वापस बुलाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि यूजर्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.
कई ग्रुप से चल रही है बातचीत
सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि TikTok की पेरेंट कंपनी Bytedance साझेदारी के लिए किसी भारतीय ग्रुप की तलाश में है. Bytedance और हीरानंदानी ग्रुप के बीच साझेदारी की बातचीत प्रारंभिक चरण में है. इसके अलावा कुछ अन्य ग्रुप से भी बातचीत जारी है.