Trending Nowदेश दुनिया

गृहमंत्री को खूब पसंद आई ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म, जमकर की तारीफ

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी। दिल्ली के एक सिनेमाघर में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों, कई केंद्रीय मंत्रियों, गृह मंत्रालय के बड़े अधिकारियों के साथ इस फिल्म को देखा। फिल्म देखने के बाद अमित शाह ने दर्शकों को संबोधित भी किया और पथ्वीराज के गौरव गाथा को लेकर फिल्म की तारीफ भी की।

शाह ने कहा कि पृथ्वीराज ने देश की संप्रभुता और भारत की संस्कृति की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। गृह मंत्री ने कहा ”महिला अधिकारों का समर्थन करने वालों को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 2014 में सत्ता में आने के बाद सांस्कृतिक पुनरुत्थान का एक युग शुरू हुआ।

Share This: