Trending Nowशहर एवं राज्य

व्यापारियों के साथ मारपीट करने वाला अमित बघेल गिरफ्तार

बालोद। पिछले दिनों व्यापारियों के साथ हुई मारपीट और जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने व सोशल मीडिया पर पुलिस को गिरफ्तारी की चुनौती देने वाले छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को पुलिस ने सरगुजा के हसदेव अरण्य से गिरफ्तार किया है।  इसकी पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने की।
बालोद जिले में बंद के दौरान व्यापारियों के साथ मारपीट और विवाद मे अमित बघेल व छत्तीसगढ क्रांति सेना के सदस्य शामिल थे। व्यापारियों के साथ हुई इस घटना पर छत्तीसगढ चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई जिसमे व्यापारियों ने उसके गिरफ्तारी की मांग की थी । बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की । बालोद जिले की पुलिस ने अमित बघेल को गिरफ्तारी किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस फोर्स तैनात रही,अन्य जिलों की पुलिस भी वहां मौजूद रहीं। सोमवार को क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल हसदेव अरण्य को लेकर धरना में शामिल होने गए थे। वहां से पुलिस ने उन्हें पकड़ा।
पुलिस को अमित बघेल ने ललकारा था। फेसबुक आईडी से लाइव आकर उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ की पुलिस को ललकारा था। तकरीबन तीन मिनट के इस वीडियो में अमित बघेल ने कई विषयों पर अपनी बात रखी थी।अमित बघेल ने पुलिस को चुनौती दी थी कि वे हसदेव आकर मुझे गिरफ्तार कर लें। दरअसल, अमित बघेल व क्रांति सेना के पदाधिकारी हसदेव पहुंच गए थे। हसदेव मामले में क्रांति सेना राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ क्रांति सेना शुरू से बगावत तेवर अपनाये हुए है ।
जैन समाज के लोगों ने क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल पर लगाया है। शनिवार को छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा जैन मुनियों पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसका जैन समाज ने विरोध किया था तथा गिराफ्तारी की मांग की थी। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को पुलिस ने फोर्स के साथ हसदेव से पकड़ा।कई अधिकारी दिनभर डटे रहे।

Share This: