
रायपुर । कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब फ्लाइट के यात्री प्रतिदिन बढ़ने लगे है। ऐसे में अब यात्री भी दूसरे राज्य में जाने के लिए फ्लाइट की मांग करने लगे है। यात्रियों की मांग पर अब रायपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा 1 जून को शुरू होने जा रही है। अब रायपुरवासी केवल दो घंटे में अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। यात्री फ्लाइट की बुकिंग भी करवा सकते है।
जानकारी के मुताबिक तीन दिन अलग-अलग टाइम पर संचालित होगी। गोवा के लिए भी फ्लाइट की मांग लंबे समय से किया जा रहा है।