Trending Nowदेश दुनिया

ACCIDENT : 7 श्रद्धालुओं की मौत, तेज रफ्तार ट्रक व ट्रैवलर में आमने सामने की भिड़ंत

7 devotees killed, head-on collision between speeding truck and traveler

नानपारा। यूपी के बहराइच जिले में नानपारा- लखीमपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक व ट्रैवलर में आमने- सामने भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक 9 घायल हो गए । सभी घायलों का इलाज चल रहा है। लखीमपुर हाईवे पर नैनिहा के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक व ट्रैवलर में आमने- सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रेवलर सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में चार पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं। नौ यात्री घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे पर रविवार की सुबह यह बड़ा हादसा हुआ। बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में घटना स्थल पर ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में 12 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैवलर कर्नाटक से लखीमपुर होते हुए अयोध्या जा रही थी। अभी पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली था कि बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर स्थित नैनिहा के पास ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत तेज होने के कारण टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए। पांच शव को बाहर निकाला गया है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे हैं।

Share This: