Trending Nowशहर एवं राज्य

Cg News : आंबेडकर अस्पताल के एक्स -रे वार्ड में शार्ट सर्किट से लगी आग

रायपुर। बीती रात  आंबेडकर अस्पताल(ambedkar hospital ) के एक्स -रे वार्ड(x ray ) में शार्ट सर्किट(short circuit ) लगाने से आग लग गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में  एक्स-रे वार्ड में लगे एक्जिस्ट फैन में शुक्रवार की रात नौ बजे शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। पंखे के नीचे पेपर रखा था। आग की लपटों ने पेपर को अपनी जद में ले लिया। अस्पताल प्रबंधन ने अपने प्रयासों से आग पर नियंत्रण पा लिया गया।नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो(national crime record ) के मुताबिक 2019 में केवल राजधानी दिल्ली (delhi )में आग लगने की घटनाओं में कम से कम 150 लोगों की मौत हुई थी और दूसरे सालों के आंकड़े भी इससे कुछ बहुत ज्यादा अलग नहीं हैं।  2018 में यह संख्या 145 थी. यह आधिकारिक आंकड़े हैं यानी असल संख्या यकीनन इससे ज्यादा होगी। एनसीआरबी के आंकड़ों से पता चलता है कि 2020 में हर दिन पूरे देश में 35 लोगों की जान आग संबंधी हादसों में गई है।

Share This: