Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली छह ट्रेनों को किया गया रद्द…

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा खड़गपुर को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से आज और कल छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) 22 ट्रेनों को रद्द कर चुकी है, जिनमें एक्सप्रेस, लोकल और मेमू पैसेंजर शामिल हैं.जिन ट्रेनों की आवाजाही रद्द रहेगी उनमें …

21 मई को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द

22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द

20 मई को पोरबंदर से चलने वाली पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द

22 मई को संतरागाछी से चलने वाली संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द

21 मई को उदयपुर से चलने वाली उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस रहेगी रद्द

22 मई शालीमार से चलने वाली शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस रहेगी रद्द

22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा मुंबई मेल 2 घंटे देरी से होगी रवाना

21 मई को साईं नगर शिरडी से चलने वाली साईं नगर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से होगी रवाना

पुणे हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से होगी रवाना

21 मई को कामाख्या से चलने वाली कामाख्या कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से होगी रवाना

Share This: