Trending Nowशहर एवं राज्य

Bilaspur News : मौत पर लिखी कविता हुई सच! गोवा घूमने गए युवक की समुद्र में डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम

जानकारी के मुताबिक विनोबा नगर गली नंबर R- 3 निवासी शैलेंद्र पांडेय पंचायत विभाग में कार्यरत हैं। उनका छोटा बेटा आदित्य पांडेय (23 साल) बेंगलुरु ( bengaluru)में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था। समर वेकेशन( summer vacation) शुरू होने के बाद 16 मई को आदित्य अपने चार-पांच दोस्तों के साथ गोवा पिकनिक मनाने गया था। सभी छात्र समुद्र में नहा रहे थे। तभी आदित्य ( aditya)को पानी की लहर ने खींच लिया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक विनोबा नगर गली नंबर R- 3 निवासी शैलेंद्र पांडेय पंचायत विभाग में कार्यरत हैं। उनका छोटा बेटा आदित्य पांडेय (23 साल) बेंगलुरु ( bengaluru)में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था। समर वेकेशन( summer vacation) शुरू होने के बाद 16 मई को आदित्य अपने चार-पांच दोस्तों के साथ गोवा पिकनिक मनाने गया था। सभी छात्र समुद्र में नहा रहे थे। तभी आदित्य ( aditya)को पानी की लहर ने खींच लिया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

पिकनिक जाने और समुद्र में डूबने की कहानी पर एक कविता( poem) भी लिखी

परिजनों ने बताया कि आदित्य कविता( poem) भी लिखता था। करीब साल भर पहले उसने छात्रों के पिकनिक ( picnic)जाने और समुद्र में डूबने की कहानी पर एक कविता भी लिखी थी। इसमें उसने छात्र की मौत की बात भी बताई थी।

परिवार( family) में शोक की लहर

आदित्य पांडेय की मौत की खबर मिलते ही परिवार ( family)में शोक की लहर दौड़ गई। खबर मिलते ही परिजन गोवा के लिए रवाना हो गए। वहां पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसके शव को फ्लाइट से रायपुर लाया गया।

Share This: