
Two children drowned in the pond, both brothers died
रायगढ़। नहाने गए दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महका की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम महका निवासी मुकेश शर्मा के पुत्र श्याम शर्मा 12 वर्ष और सागर शर्मा 10 वर्ष दोनों नहाने के लिए घर के पास वाले तालाब में गये हुए थे। यहां पर नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए। इस घटना की जानकारी जब मृतक बच्चों के परिजनों को मिली तो दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आगे की जांच में जुट गई है।