Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH : भाजपा आज छत्तीसगढ़ में करेंगी जेल भरो आंदोलन, भूपेश के काले कानूनों का होगा विरोध, रायपुर में जाम से बचने रूट मैप तैयार

BJP will organize Jail Bharo movement in Chhattisgarh today, Bhupesh’s black laws will be opposed, Route map ready to avoid jam in Raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी का आज जेल भरो आंदोलन हैं। इसके लिया रुट डायवर्ट किया गया हैं। वही, यातायात रायपुर ने सोमवार को भाजपा द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जाना अब प्रस्तावित है।

इस दौरान शहर के निम्न मार्गों मे आवागमन प्रतिबंधित रहेगा:-

01:- ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग

02:-शास्त्री चौक से खजाना चौक (कलेक्ट्रेट चौक)

03:-आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक(भगत सिंह चौक )

04:-पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक

05:-बंजारी चौक से राजभवन चौक

06:-सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर

07:-इनकम टेक्स कालोनी टर्निंग सर छत्तीसगढ़ क्लब की ओर

08:-भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर !

जेल भरो आंदोलन के दौरान उपरोक्त मार्गों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा अतः उपरोक्त मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्गो से होकर आवागमन कर सकते हैं।

काला कानून (भूपेश एक्ट) को वापस लेने की मांग करेगा –

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता 16 मई को प्रदेश के सभी जिलों में भूपेश बघेल सरकार के काला कानून के विरोध में जेल भरो आंदोलन करेगा और कांग्रेस सरकार से इस काला कानून (भूपेश एक्ट) को वापस लेने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में तानाशाही चलाने वाली सरकार की जेल भाजपा के आंदोलन के सामने छोटी पड़ेंगी।

भारतीय जनता पार्टी के जेल भरो आंदोलन के तहत राजधानी रायपुर में भाजपा नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग चार स्थानों तेलीबांधा तालाब, आजाद चैक, फाफाडीह चैक और कालीबाड़ी चैक से एक साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने कूच करेंगे।

राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, अभिनेष कश्यप, मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदे साहू, देवजीभाई पटेल, नवीन मारकंडेय, संजय श्रीवास्तव, छगन मूंदड़ा, अम्बिका यदु, मीनल चैबे, अमित साहू सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल होंगे।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में जेल भरो आंदोलन कर रही हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जशपुर में आंदोलन में शामिल होंगे जहां भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जेल भरेंगे। राजनांदगांव जिले में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रमन सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव मौजूद रहेंगे।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत बिलासपुर में शामिल होंगे। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक विद्यारतन भसीन दुर्ग में मौजूद रहेगे।

धमतरी में पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर, जिला अध्यक्ष शशि पवार रहेंगे मौजूद। कवर्धा में सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेख सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर। बस्तर में केदार कश्यप, किरण देव होंगे शामिल। इसके साथ ही सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री अपने-अपने जिलों में जेल भरो आंदोलन में शामिल होकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा लाए गए काले कानून (भूपेश एक्ट) का विरोध करेंगे।

 

Share This: