Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH : बाल-बाल बचें 5 से ज्यादा जवान, अचानक बख्तरबंद वाहन में लगी आग, फिर जो हुआ ..

More than 5 jawans narrowly escaped, suddenly there was a fire in the armored vehicle, then what happened..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर में एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां पर जवानों की बख्तरबंद वाहन में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वाहन में करीब 5 से ज्यादा जवान बैठे हुए थे। हालांकि किसी भी जवान कोई नुकसान नहीं हुआ है। मामला जिले के अहेरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बख्तरबंद वाहन से 5 से ज्यादा जवानों को अहेरी पुलिस कैंप से जिला मुख्यालय छोड़ने जा रहे थे। इस बीच गढ़चिरौली जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बख्तरबंद वाहन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद चालक ने वाहन रोक दी और सभी आग फैलने से पहले ही गाड़ी से कूद गए। इस मामले में अधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है।

वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया था। बड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर दमकल टीम ने काबू पाया। आगजनी में कितना नुक्सान हुआ है अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

Share This: