Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ी ख़बर: 7 TI और एक सहायक उपनिरीक्षक का हुआ ट्रांसफर, देखें सूची

राजनादगांव : राजनादगांव जिले के SP अभिषेक मीणा ने जिले के 7 टीआई और एक सहायक उपनिरीक्षक का ट्रांफर किया है। शहर के लालबाग टीआई जितेंद्र वर्मा को छुरिया थाना प्रभारी बनाया गया है।

छुरिया थाना प्रभारी को पुलिस लाइन, घुमका थाना प्रभारी संतोष भुआर्य को लालबाग थाना प्रभारी, सोमनी थाना प्रभारी विनय बघेल को डोंगरगांव थाना और डोंगरगांव थाना प्रभारी भरत बरेठ को डोंगरगांव से सोमनी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। देखिए पूरी सूची –

Share This: