Trending Nowदेश दुनिया

67 पटवारियों का तबादला…5 राजस्व निरीक्षक का भी स्थानांतरण…आदेश जारी…जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी…पढ़िए सूची..

डेस्क। 67 पटवारियों का ट्रांसफर किया गया है। 67 पटवारियों – 5 राजस्व निरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से शासकीय कार्यो के सुचारू रूप से संम्पादित करने के लिए मुंगेली जिले के सभी तीनों राजस्व अनुविभाग कार्यरत् 67 पटवारियों का स्थानांतरण किया गया है। पटवारियों का स्थानांतरण संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा की गई है।

मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि पटवारी हल्का नंबर 53 बलौदी में पदस्थ पटवारी संत राम यादव को पटवारी हल्का नंबर 52 पंडरभट्ठा, पटवारी हल्का नंबर 52 पंडरभट्ठा में पदस्थ पटवारी भानु प्रताप सिंह को पटवारी हल्का नंबर 53 बलौदी, पटवारी हल्का नंबर 58  अमलीडीह में पदस्थ पटवारी  अनामिका सिंह को पटवारी हल्का नंबर 46  गीधा, पटवारी हल्का नंबर 08 हेंडसपुर में पदस्थ पटवारी उत्तम टण्डन को पटवारी हल्का नंबर 35 कोना, पटवारी हल्का नंबर 39 फुलवारी में पदस्थ पटवारी सुजीत सिंह नेताम को पटवारी हल्का नंबर 38 पदमपुर, पटवारी हल्का नंबर 27 सम्बलपुर में पदस्थ पटवारी प्रदीप कुर्रे को पटवारी हल्का नंबर 42 फरहदा, पटवारी हल्का नंबर 34 लोहडिया में पदस्थ पटवारी संजय भोसले को पटवारी हल्का नंबर 54 बरदुली, पटवारी हल्का नंबर 32 कोदवानी में पदस्थ पटवारी देव कुमार बघेल को पटवारी हल्का नंबर 51 चिरहुला, पटवारी हल्का नंबर 35 कोना में पदस्थ पटवारी अशोक उईके को पटवारी हल्का नंबर 48 कोदुकापा, पटवारी हल्का नंबर 19 मुडपाल में पदस्थ पटवारी अम्बालिका सिंह को पटवारी हल्का नंबर 01 केसलीकला, पटवारी हल्का नंबर 38 पदमपुर  में पदस्थ पटवारी भुवावल सिंह नेताम  को पटवारी हल्का नंबर 08 हेड़सपुर, पटवारी हल्का नंबर 48 कोदुकापा  में पदस्थ पटवारी कु. सविता मिरे को पटवारी हल्का नंबर 34 लोहड़िया, पटवारी हल्का नंबर 44 सोढ़ार में पदस्थ पटवारी दीपक कुमार साहू को पटवारी हल्का नंबर 32 कोदवाबानी, पटवारी हल्का नंबर 51 चिरहुला में पदस्थ पटवारी कु. इंदु यादव को पटवारी हल्का नंबर 44  सोढ़ार, पटवारी हल्का नंबर 06 कंतेली में पदस्थ पटवारी विकास सिंह को पटवारी हल्का नंबर 26 निरजाम, पटवारी हल्का नंबर 42 फरहदा में पदस्थ पटवारी कु. शीला अंचल को पटवारी हल्का नंबर 06 कंतेली, पटवारी हल्का नंबर 26 निरजाम में पदस्थ पटवारी मंजूलता मिरी को पटवारी हल्का नंबर 27 संम्बलपुर, पटवारी हल्का नंबर 01 केसलीकला में पदस्थ पटवारी देउक राम धुरी को पटवारी हल्का नंबर 19 मुडपार और पटवारी हल्का नंबर 54 बरदुली में पदस्थ पटवारी समर्पणा बेंक को पटवारी हल्का नंबर 39 फुलवारी में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है।

Share This: