तीन बच्चों समेत फंदे पर झूलती मिली एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
आलीराजपुर। मध्यप्रदेश के आलीराजपुर से बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, राउडी गांव में पति -पत्नी और बच्चो के शव फंदे से लटके मिली है। इस घटना के बाद से ही गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है।
हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार गुनेरी पंचायत के राउडी गांव के एक घर में राकेश सिंह, पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले। कुछ ग्रामीणों ने हत्या कर शवों को फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश सिंह किसान थे। सोमवार सुबह राकेश सहित पूरे परिवार के शव फंदे पर लटके मिलने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही साफ हो जाएगा कि यह हत्या है या खुदकुशी।