Trending Nowशहर एवं राज्य

कोल ब्लाक आबंटन के निरस्तीकरण से छत्तीसगढ़ को देय 4140 करोड़ केन्द्र से मांगा

00 पेट्रोल एवं डीजल पर सेस में कमी करने वित्त मंत्री को मुख्यमंत्री ने भेजा पत्र
रायपुर।
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखते हुए राज्य के हित में वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।
पत्र में उन्होने लिखा है कि राजस्व घाटा अनुदान के मापदंडों को वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर सुधार किया जाए।
जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को जून 2022 के पश्चात भी आगामी 5 वर्षो के लिए और जारी रखा जाए। कोल ब्लाक आबंटन के निरस्तीकरण से छत्तीसगढ़ को देय 4140 करोड़ रूपये की राशि की माँग की है। धान से बायो एथेनॉल बनाने की अनुमति शीघ्र देने का अनुरोध किया है। केंद्र द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर सेस में कमी करने व केंद्रीय योजनाओं में केंद्रांश बढ़ाने की माँग की है।

Share This: