![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/08/05.jpg)
जम्मू-कश्मीर। 15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला नाकाम किया गया है। राजौरी से 25 किलोमीटर दूर एक आतंकी हमले में दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया। इस हमले में 3 जवान शहीद दो गए, वहीं दोनों आतंकवादी भी मारे गए।
दो आतंकी सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान सेना के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस कार्रवाई में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 2 आतंकी भी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी सुइसाइड बॉम्बर थे। यह कार्रवाई राजौरी से 25 किलोमीटर दूर हुआ है।