केंद्रीय योजनाओं का मूल्यांकन करने पहुंची 3 सदस्यीय एनएलएम टीम, जिले में हो रहे कार्यो की सराहना
बलौदाबाजार भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशन में पी. चंद्रशेखर रेड्डी,सी. रामकृष्णा रेड्डी व पी. जयचंद्र रेड्डी की संयुक्त टीम ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में चल रहे केंद्रीय योजनाओं का मूल्यांकन करने पहुंची।
इस दौरान टीम ने जिले में क्रियान्वित हो रहे केंद्रीय योजनाओं पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सराहना की है। टीम की ओर से केन्द्र प्रवर्तित योजना महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में कलेक्टर रजत बंसल व जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की गई। टीम की ओर से बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम अर्जुनी, भाटापारा विकासखंड के ग्राम सिंगारपुर, पथरिया, गुड़ाघाट, बिलाईगढ़ विकासखंड के कोरकोटी, देवरबोड, मुच्छमल्दा व सिमगा विकासखंड के लिमतरा, खंडूवा व करेली पंचायतो में भारत सरकार की ओर से संचालित केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की गतिविधियो का अवलोकन कर जायजा लिया। साथ ही केन्द्रीय टीम ने जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत किये गये कार्य जैसे-नरवा विकास व तालाब गहरीकरण के कार्यो का निरीक्षण कर कार्य करने आये पंजीकृत परिवारों से विस्तृत चर्चा किए। टीम की ओर से कार्य स्थल पर आवश्यक सुविधा मुहैया होना पाया गया। राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन अंतर्गत केन्द्रीय दल की ओर से स्व-सहायता समूहों के सदस्यों ने तैयार किये वर्मी खाद, वर्मी बैग, मिल, सब्जी बाड़ी, मछली पालन व गतिविधियो का अवलोकन कर प्राप्त आय के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया। टीम की ओर से जिले में किये जा रहे आजिविका मिशन के कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर की। इसी तरह राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों से चर्चा किए। केन्द्रीय दल के भ्रमण में जिले के परियोजना अधिकारी हरिशंकर चैहान, सहायक परियोजना अधिकारी के.के. साहू जिला समन्वयक मुरली यदू व शैलेन्द्र भार्गव तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व उनके टीम सरपंच, सचिव अन्य हितग्राही उपस्थित रहे।