Trending Nowक्राइम

मिट्‌टी, ईंट और मुरुम का अवैध परिवहन करते 3 JCB और 9 ट्रैक्टर जब्त; विभाग ने पुलिस को सौंपा

जांजगीर : जिले में खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां अवैध रूप से उत्खनन कर अवैध परिवहन करने वाले 12 गाड़ियों को जब्त किया है। विभाग ने यह कार्रवाई लगातार शिकायत मिलने के बाद की है। इस कार्रवाई में विभाग ने 3 JCB और 9 ट्रैक्टर को जब्त किया है। इसके बाद इस पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामला शिवरीनारायण क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शिवरीनारायण क्षेत्र में खनिज विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग इस इलाके में अवैध रूप से रेत, मिट्‌टी, ईंट और मुरुम का अवैध रूप से उत्खनन कर रहे हैं। इसके बाद उसे अवैध रूप से लेजाकर बेचा जा जा रहा है। जिसके बाद खनिज विभाग ने शिवरीनारायण क्षेत्र में शुक्रवार शाम को दबिश दी थी।

इस संबंध में खनिज उड़न दस्ता दल के प्रभारी आदित्य मानकर ने बताया कि देवरी, शिवरीनारायण क्षेत्र में खनिज मिट्टी, मुरुम का अवैध उत्खनन परिवहन करते 3 जेसीबी और 9 ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। सभी वाहनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्रवाई की गई है।

गाड़ियों को जब्त करने के बाद शिवरीनारायण पुलिस के हवाले किया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार शिकायत मिलने के चलते कलेक्टर ने पहले ही सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। आगे भी यदि इस तरह से कोई अवैध उत्खनन करते मिलता है तो सख्त कार्रवाई होगी। इसके पहले भी खनिज विभाग ने जिले में अवैध उत्खनन के खिलाफ कई बार कार्रवाई की है।

Share This: