Trending Nowदेश दुनिया

283 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने परिचालन और रखरखाव कारणों से लिया ये फैसला

दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रविवार को परिचालन और रखरखाव कारणों से 283 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के मुताबिक, आज रवाना होने वाली 267 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि 16 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. रद्द की गई ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, जम्मू और कश्मीर और कर्नाटक में ऑपरेशनल थी. इसके अलावा, आज कुल 10 ट्रेनों के समय में बदलाव या मार्ग परिवर्तन किया गया है. रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें.कैंसिल ट्रेन विकल्प पर क्लिक करें. समय, रूट और अन्य विवरण के साथ ट्रेन की पूरी लिस्ट देखने के लिए ‘Fully’ या ‘Partially’ विकल्प का चयन करें. ये गाड़ियां रहेंगी रद्द भारतीय रेलवे ने आज जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें 00778, 03842 03051, 03052, 03057, 03068, 03085 03086, 03087, 83091, 03094, 03115, 03116, 03171, 03184 03189, 03192, 03193, 03194, 03198, 03411, 03461, 03468, 03513, 83515, 03518, 03520, 03529, 03530, 93578, 04194 04620, 04871, 04872 05172, 05245,04872 05172, 05331, 05246, 05331, 05332, 05334,05363 05364, 05366, 05701, 05702, 05717, 05718, 05750, 05751, 86486, 06487, 06488 06489 06601, 06602, 06659, 06660 06920, 06919, 06920, 07321, 07322, 07329, 07330, 07331, 67332, 07377, 07378, 07381, 07382, 07795, 07796, 07906, 07907, 08303, 08304, 08437, 08438, 09110, 09113, 09448, 09444, 10101, 10102, 15053, 15084, 15709, 15710, 16512, 16540, 16575, 16586, 16596, 17303 17304, 17319, 17320, 18413, 18413, 18414, 20936, 20948, 20949, 31191, 31213, 31214, 31311, 31312, 31313, 31316, 31317, 31317, 31318, 31411, 31412, 31414, 31415 31420, 31511, 31512, 31514, 31612, 31615, 31620, 31712, 31721, 31741, 31811, 31812, 31911, 31912, 32211, 32212, 32213, 33311, 33512, 33514, 33651, 33711, 33712, 33811, 33812, 33813, 33814, 33815 34111, 34112, 34114, 34352, 34411, 34412, 34511, 34513, 34711, 34712, 34713, 34714, 34715; 34717, 34791, 34811, 34812, 34813, 34814, 34815, 34882, 34914, 34935, 34937, 34981, 36033, 36034, 36811, 36812, 36813, 36814, 36854, 36814, 36854, 37211, 37212, 37213, 37214, 37216, 37216, 37246, 37253, 37305 37306, 37307, 37308, 37309, 37312, 37314, 37316, 37316, 37319, 37327, 37330, 37335, 37338, 37343, 37348, 37371, 37354, 37371, 37385, 37386, 37411, 37412, 37415, 37416, 37521 37522, 37611, 37614, 37657, 37657, 37658, 37741, 37742, 37743, 37781, 37782, 37783, 37785, 37786, 37811, 37785, 37811, 37812, 37814, 37912, 38382, 38304, 38402, 38404, 38408, 38702, 38784, 38801, 38882, 38803, 47105, 47109, 47110, 47111, 47112, 47114, 47112, 47114, 47116, 47118, 47128, 47129,047132, 47133, 47135, 47136, 47137, 47138, 47139, 47148, 47150, 47153, 47164, 47165, 47166, 47176, 47186, 47187, 47189, 47190 47191, 47192, 47195, 47203, 47210, 47216, 47220 शामिल हैं.चलेंगी ये ट्रेनें आज कुल 10 ट्रेनों के समय में बदलाव या मार्ग परिवर्तन किया गया है. IRCTC की वेबसाइट ने रविवार को रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.> 12202 (कोचुवेली-लोकमान्यतिलका) >> 12617 (एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन) >> 16346 (तिरुवनंतपुरम-लोकमान्यतिलक) >> 20909 (कोचुवेली-पोरबंदर) >> 22177 (सी शिवाजी महाराज-वाराणसी) डावर्टेड ट्रेनों की लिस्ट >> 12572 (आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर) Also Read – नागालैंड देश की पहली पेपरलेस विधानसभा बनी, E-Vidhan सिस्टम हुआ लागू, जानिए क्या है इसकी खासियत >> 16535 (मैसूर-सोलापुर) >> 16536 (सोलापुर-मैसूर) >> 16587 (यशवंतपुर-बीकानेर) >> 16588 (बीकानेर-यशवंतपुर) अगर किसी को अपना स्टेशन कोड नहीं पता है तो वे स्टेशन के नाम से चेक कर सकते हैं. शनिवार को भारतीय रेलवे ने 273 ट्रेनों को रद्द कर दिया था. आज आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची- भारतीय रेलवे ने आज जिन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है, उनमें 00110, 03328, 03676, 08756, 11140, 15075, 15670, 00109, 03327, 03675, 04613, 08755, 11139, 15076, 15669, 16307 शामिल हैं.

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: