रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने रायपुर जिले मुख्यालय के कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, तहसील का किया निरीक्षण

रायपुर : संभागायुक्त महादेव कावरे ने रायपुर जिले मुख्यालय के कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, तहसील का किया निरीक्षण
*कलेक्ट्रेट नाज़रात में २ करोड़ से अधिक राशि का कैशबुक में अंतर को १ सप्ताह में स्पष्ट करने कहा*.
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने विशेषकर दो वर्ष ज़्यादा समय से लंबित को प्राथमिकता से निराकरण करने निर्देश
*दी हज़ार से ज़्यादा प्रकरण रिकार्ड रूम जमा करने शेष तहसीलदार,नायब तहसीलदारों और वाचको को नोटिस*
ज़िला पंचायत, आबकारी, खनिज,आदिवासी विकास में कैशबुक अद्यतन नहीं होने से नाराज़गी और संबंधित को नोटिस