पंजीयन विभाग के तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार पर 25 हजार का जुर्माना: अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश भी

रायपुर। मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत ने जांजगीर की पंजीयन विभाग के तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार पर न केवल 25 हजार का जुर्माना ठोका है बल्कि महानिरीक्षक पंजीयन को आदेष दिया है कि महिला अधिकारी ने 20 महीने तक जानकारी छुपाई, इसलिए जांच कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। महिला अधिकारी ने यह कहते हुए अपना बचाव किया किया था कि कर्मचारी ने उन्हें जानकारी मुहैया नहीं कराई…इस पर राउत ने लिखा है कि सक्षम अधिकारी का अगर कर्मचार नहीं सुनते तो इसका मतलब यह है कि आफिस में उनका नियंत्रण नहीं है। हालांकि, ये फैसला पिछले महीने हुआ। लेकिन, आयोग के वेबसाइट में अभी दर्ज हुआ है।