24 NAXALS SURRENDER : नक्सली चीफ़ बशव राजू की मौत के बाद 24 इनामी नक्सली पहुंचे समर्पण करने, कुल 87.5 लाख के थे इनाम

24 NAXALS SURRENDER : After the death of Naxal Chief Basav Raju, 24 rewarded Naxalites came to surrender, total reward was 87.5 lakhs
बीजापुर, 23 मई 2025। 24 NAXALS SURRENDER छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता सामने आई है। बुधवार को अबूझमाड़ जंगल में हुए भीषण मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली चीफ बशव राजू समेत 27 नक्सलियों के मारे जाने के बाद आज 24 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। ये सभी नक्सली बीजापुर की अलग-अलग एरिया कमेटियों से जुड़े थे और पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बने हुए थे।
एसपी ऑफिस पहुंचकर किया सरेंडर
24 NAXALS SURRENDER समर्पण करने वाले नक्सली शुक्रवार को बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव के कार्यालय पहुंचे। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन भी चौंक गया। एसपी यादव ने तत्काल मीडिया को बुलाया और सभी 24 नक्सलियों को जनता के सामने पेश किया।
87.5 लाख के इनामी नक्सली
24 NAXALS SURRENDER इन 24 नक्सलियों पर कुल मिलाकर ₹87.5 लाख का इनाम घोषित था। इनमें डिप्टी कमांडर राकेश भी शामिल है, जो बस्तर में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। राकेश पर ₹10 लाख का इनाम घोषित था। समर्पण करने वाले सभी नक्सली लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे बासिंग
इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को अबूझमाड़ के बासिंग पहुंचे, जहां उन्होंने बशव राजू को मार गिराने वाले DRG जवानों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने शहीद जवान के परिजनों से भी भेंट की और उनके योगदान को नमन किया।
24 NAXALS SURRENDER मुख्यमंत्री ने जवानों को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन और हौसला अफजाई की। इसके बाद 50 मोटरसाइकिलों के काफिले को पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया।
बासिंग कैंप से मुख्यमंत्री की घोषणाएं
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर बासिंग सुरक्षा कैंप से विकास कार्यों की कई घोषणाएं भी कीं :
₹20 लाख – ग्राम मुरहापदर में पुलिया निर्माण
₹10 लाख – बासिंग हेतु खेल मैदान की स्वीकृति
₹10 लाख – बासिंग में बालक आश्रम और शाला मरम्मत
₹24 लाख – मुरहापदर और एहनार में नवीन आंगनबाड़ी भवन
₹25 लाख – ग्राम बासिंग में हाट बाजार से बस्ती तक सीसी सड़क
₹15 लाख – ग्राम कुंदला, बासिंग और मुरहापदर में नवीन घोटुल
24 NAXALS SURRENDER इस समर्पण और विकास कार्यों की श्रृंखला से यह स्पष्ट है कि सरकार अब आंतरिक सुरक्षा और जनविकास दोनों को लेकर दृढ़ और सक्रिय रवैया अपना रही है।