कलकत्ता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने गुरुवार को सात दिनों के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपना दूसरा पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के लिए सेवा नियमों में प्रस्तावित बदलाव का विरोध किया। उन्होंने पत्र में लिखा कि केंद्र को संबंधित अधिकारी और राज्य सरकार की सहमति के बिना कैडर में सेवारत आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार को स्थानांतरित करने का अधिकार देगा। “यह हमारे संघीय निर्माण और हमारे संविधान के बुनियादी ढांचे को भी नष्ट...
अंबिकापुर। मंत्री अमरजीत भगत ने उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया। उच्चस्तरीय पुल की लंबाई 154 मीटर होगी जिसकी लागत राशि 891.76 लाख होगी।कार्यक्रम के अवसर पर जनपद पंचायत बतौली के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जनपद सदस्य विवेकानंद कश्यप, ग्राम पंचायत बासेन की सरपंच श्रीपति एक्का, जिला खाद्य अधिकारी रविंद सोनी, अधीक्षण अभियंता जीपी तिग्गा तथा अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।...