करंट लगने से 2 लोगों की मौत, एक की वेल्डिंग करते, तो दूसरे की पोल में चढ़ने से गई जान

धमतरी। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां करंट (Current) लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है। दोनों की मौत अलग-अलग इलाके में हुई है। पहले मामले में वेल्डिंग करने के दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया। दूसरे मामले में युवक पोल से सर्किट निकालते समय झुलस गया। इसके बाद वह नीचे गिर गया और उसकी जाने चले गई
कोतवाली क्षेत्र के रुद्री रोड (Rudri Road)में कार सैलून नाम से दुकान है। यहां कार रिपेयरिंग और सर्विसिंग का काम किया जाता है। इसी दुकान में सोमवार शाम को शशिकांत देवांगन (Shashikant Devangan) (36) कार में वेल्डिंग का काम कर रहा था। बताया गया कि जमीन गीली थी। इसी दौरान उसने जब वेल्डिंग करना जैसे ही शुरू किया तो वह वैसे ही करंट की चपेट में आ गया और उसकी जान चले गई। घटना के बाद उसे अस्पताल भी ले जाया गया था। मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।