Trending Nowशहर एवं राज्य

बीजापुर में तीन ग्रामीणों की हत्या के बाद 12 को किया रिहा, अपहरण कर जंगल ले गए थे…

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने खूनी खेल खेलते हुए तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी और 12 लोगों का अपहरण कर जंगल ले गए। हालांकि बाद में अपहृत सभी ग्रामीणों को रिहा कर दिया गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पहले तीन ग्रामीणों की हत्या की, जिनकी पहचान जग्गू मोडियाम, अनिल मंडावी और सोमा मोडियाम के रूप में हुई है। इसके बाद उन्होंने गांव से 12 अन्य लोगों को अगवा कर जंगल में ले जाया गया।

सूत्रों के अनुसार, अपहरण किए गए करीब 7 ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की गई। हालांकि, कुछ घंटों बाद सभी 12 ग्रामीणों को रिहा कर दिया गया और वे सुरक्षित घर लौट आए हैं।

इस सनसनीखेज वारदात ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस और सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।

Share This: