10TH EXAM CANCELLED BREAKING : 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला … आदेश जारी

10TH EXAM CANCELLED BREAKING: 10th board exam cancelled, state government took a big decision… order issued
डेस्क। 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। JAC बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में हिंदी और विज्ञान का पेपर लीक हो गया, जिसके बाद बोर्ड ने दोनों विषयों की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।
पेपर लीक से मचा हड़कंप, सोशल मीडिया पर 350 रुपए में बिक रहा था प्रश्नपत्र
सूत्रों के मुताबिक, 18 फरवरी को हिंदी और 20 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर हिंदी और विज्ञान के प्रश्न पत्र वायरल हो गए। शुरुआत में बोर्ड ने इस बात से इनकार किया, लेकिन गुरुवार को आयोजित विज्ञान परीक्षा के प्रश्नों का मिलान वायरल पेपर से करने पर कई सवाल एक समान पाए गए।
चौंकाने वाली बात यह है कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 350 रुपए में विज्ञान विषय का पेपर उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा था। इस खुलासे के बाद बोर्ड ने हिंदी और विज्ञान की परीक्षाओं को तुरंत रद्द कर दिया।
सरकार पर विपक्ष का निशाना, जांच के आदेश जारी
झारखंड बोर्ड की परीक्षा के इतिहास में पहली बार इस तरह परीक्षा रद्द होने के बाद विपक्ष ने हेमंत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस मामले पर JAC बोर्ड अध्यक्ष एन हांसदा ने कोडरमा और गिरिडीह कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं।
बोर्ड ने जिला प्रशासन को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, साथ ही सोशल मीडिया से जुड़े प्लेटफॉर्म्स से भी पूछताछ जारी है।
अब क्या होगा?
पेपर लीक के इस मामले के बाद छात्रों और अभिभावकों में भारी नाराजगी है। अब बोर्ड जल्द ही इन विषयों की पुन: परीक्षा की तिथि घोषित करेगा। वहीं, दोषियों की पहचान के लिए प्रशासन हाई-लेवल जांच में जुट गया है।
झारखंड में पेपर लीक का यह मामला शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या सख्त कार्रवाई करता है।