नीरव मोदी, विजय माल्या समेत भारत के अनेक वांछित भगोड़ों को जल्द ही वापस देश लाया जा सकता है। एएनआई के सूत्रों की मानें तो इन लोगों के प्रत्यर्पण की कार्रवाई में तेजी लाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय टीम जल्द ही यूके (यूनाइटेड किंगडम) जाने वाली है।
क्या है अपडेट?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार भारत के वांछित भगोड़ों को वापस लाने के लिए तेज प्रयास करने जा रही है। इसी सिलसिले में प्रमुख केंद्रीय एजेंसियों को यूनाइटेड किंगडम भेजा जा रहा है। बता दें कि रक्षा डीलर संजय भंडारी, हीरा व्यापारी नीरव मोदी, किंगफिशर एयरलाइंस प्रमोटर विजय माल्या समेत भारत के कई भगोड़े यूके में ही रह रहे हैं।
