Trending Nowशहर एवं राज्य

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के नये मल्टी स्पेशलिटी सिटी क्लिनिक का शुभारंभ

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे मध्यभारत में अपनी विश्वस्तरीय सुविधाओं, विशेषज्ञ डॉक्टर्स व कुशल नर्सिंग स्टॉफ के कारण ख्याति प्राप्त है। अपनी उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं व मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सकों के कारण यहां आकर इलाज करवाने वाले मरीजों का इसके प्रति विश्वास और भी अधिक बढ़ता जा रहा है। अपनी मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा सेवाओं को, अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के नये मल्टी स्पेशलिटी सिटी क्लिनिक का शुभारंभ, रायपुर शहर के मध्य शंकरनगर में एटी प्लाजा में राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की गरीमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस मल्टीस्पेशलिटी सिटी क्लिनिक में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स – जनरल सर्जरी व लेप्रोस्कोपी, कैंसर, किडनी, जनरल मेडिसीन, यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, पैडिट्रिशियन व अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। यहां पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी की सुविधाएं भी उपलब्ध है।

Share This: