Trending Nowशहर एवं राज्य

भारत रत्न इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित लगी फ़ोटो प्रदर्शनी

 

रायपुर। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी की जयंती के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में श्रीमती इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी में श्रीमती इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित अनेक दुर्लभ चित्र प्रस्तुत किए गए हैं। इस फोटो प्रदर्शनी में श्रीमती गांधी के इंदु से इंदिरा बनने तक के जीवन सफर, देश के विकास के लिए उनके महत्वपूर्ण निर्णयों जैसे शांतिपूर्ण परमाणु प्रयोग, हरित क्रांति, पर्यावरण कार्यक्रम, बांग्लादेश के निर्माण में भूमिका, भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम, मजबूत अर्थव्यवस्था हेतु बैंकों के राष्ट्रीयकरण के अलावा प्रदर्शनी में चलचित्रों के माध्यम से भी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस श्रीमती इंदिरा गांधी की सफल फोटो प्रदर्शनी को नागरिकों ने बड़ी दिलचस्पी के साथ देखा। युवाओं ने जनसंपर्क विभाग की फोटो को अपने मोबाइल में कैद भी किया। अनेक युवाओं ने सेल्फी भी ली। प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग द्वारा 1971 की जंग में भारत की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान का विभाजन, बंगलादेश में प्रजातंत्र और दुनिया को भारतीय शौर्य का न्याय देने पर आधारित पुस्तिका और विभाग द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित प्रकाशन सामग्री का वितरण भी किया गया। योजनाओं की जानकारी लेकर युवा प्रोत्साहित हुए और अनेक लोगों ने शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए इन प्रकाशनों को बेहद लाभदायी बताया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: