Trending Nowशहर एवं राज्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ले रहे हाई लेवल बैठक, जारी होगी नई गाइडलाइन…

नई दिल्ली  कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ राज्यो के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक शुरूहो गई है। देश में कोरोना के हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की यह बैठक अहम मानी जा  रही है। इस बैठक के बाद नई गाइडलाइन जारी होगी।

इस बैठक में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री मौजूद हैं। मनसुख मांडविया बैठक में कोविड-19 की रोकथाम की तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कोरोना से जुड़ी हर अहम बात पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। राज्य सरकारों ने भी केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गाइडलाइंस बनानी शुरू कर दी हैं।

गुरुवार को कर्नाटक से लेकर बंगाल और दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक कोरोना को लेकर राज्य सरकारों ने बैठकें की थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुवार को कोरोना पर आपात बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक के बाद उन्होंने दिल्ली सरकार की तैयारियों की जानकारी मीडिया से साझा की थी। केजरीवाल ने यह भी बताया था कि दिल्ली में अभी तक ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 का एक भी केस नहीं मिला है।

केंद्र ने राज्य सरकारों को कोरोना पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। लगभग सभी राज्य सरकारों अब कोरोना पॉजिटिव केस के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रही हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग से इस बात का पता लगाया जाएगा कि कोरोना के कितने नए वेरिएंट इस वक्त देश में मौजूद हैं।

देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 163 नए केस आए हैं। अब देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,46,76,678 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3,380 है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में दो और दिल्ली में एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 5,30,690 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,42,608 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: