एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ठगी: पूर्व बकाया के नाम पर डेढ़ हजार से लेकर 8 लाख तक की रकम काट ली

भिलाई: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नाम पर चुना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। बिना जानकारी के खाता धारकों के खाते से राशि कटने को लेकर बैंक में कई बार शिकायत किया गया। लेकिन शिकायतकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने के कारण परेशन लोगों ने सेक्टर-1 ब्रांच में जोरदार हंगामा कर दिया। पुलिस हस्तक्षेप बाद काउंटर बनाकर लोगों की शिकायत ली गई है। हंगामा करने वालों ने बताया कि खाता धारक डोंगरगढ़, बालोद, खुर्सीपार, भिलाई-3, जामुल, कैम्प एरिया शाखा के है। जिनके खाता से क्रेडिट कार्ड सर्विस, इंस्टालेशन, ऐनुअल फीस सहित पूर्व बकाया के नाम पर डेढ़ हजार रूपये से लेकर 8 लाख तक की रकम काट ली गई। शिकायतकर्ता रेलवे कर्मी डोंगरगढ़ बसंत पटनायक ने बताया कि 2017 में क्रेडिट कार्ड उनके घर भेजा गया। तब से उन्होंने उस क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं किया लेकिन पिछले चार वर्ष में लगभग 8 लाख रूपये उनके खाता से काट लिया गया है। अनेक शिकायतों पर आश्वासन मिला कि रूपये वापस आ जाएगें लेकिन अभी तक नहीं आया। एसबीआई खाताधारी देवगिरी गोस्वामी ने बताया कि 14 दिसंबर को अचानक उनके खाते से 20 हजार 68 रूपये, 11 नवंबर को 1252, 12 अक्टूबर को 1212 रूपये काटे गए। इस तरह कई लोगों से एसबीआई चुना लगा रहा है। इसे लेकर एसबीआई सेक्टर-1 शाखा प्रबंधक स्वप्निल वाल्दे ने बताया कि क्रेडिट कार्ड के संबंध में बैंक में कोई अधिकारी नहीं होता। रायपुर की जयस्तंभ शाखा में तथा अन्य ब्रांच में शुक्रवार के दिन क्रेडिट कार्ड स्टेट हेड जाते हैं, केवल उन्हीं से शिकायत की जा सकती है।